‘‘ राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 ओर आनलाइन शिक्षा की भारत के परिप्रेक्ष्प में प्रासंकगिकता व आनलाइन शिक्षा के प्रति जागरूकता ‘‘
DOI:
https://doi.org/10.36676/jrps.v16.i1.34Keywords:
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020, आनलाइन शिक्षाAbstract
प्राचीन काल में शिक्षा किताबो एवं ब्लेकर्बोड के माध्यम से प्रदान की जाती थी जिसके माघ्यम से अध्यापक विद्यार्थियों को नोट्स लिखाकर शिक्षण प्रदान करते थे लेकिन वर्तमान समय में परम्परागत शिक्षण के साथ साथ आनलान माध्यम से शिक्षा प्रदान कर रहे है जिसेक लिए विभिन्न डिजिटल माध्यम से शिक्षण प्रकिया को पूर्ण किया जा रहा है। आडियो-विडियों शिक्षण व्यवस्था से विद्यार्थियों में संज्ञात्मक पक्ष को बल दिया जाता है जा बच्चों में रूचि पैदा करते हुए उत्साह व मनोरंजन के साथ शिक्षण पूर्ण करते है। आनलाइन शिक्षण के माध्यम से विद्यार्थी परम्परागत पद्वति की अपेक्षा तेज गति से सिखते है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में आनलाइन शिक्षा पर बहुत अधिक बल दिया गया जिसमें सबसे बडा पार्ट कोरोना जैसी वैष्विक बिमारी के समय शिक्षा व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालन में एक आनलाइन शिक्षा ही ऐसा पार्ट थी जो शिक्षा को अनवरत चलने मे सहयोग प्रदान कर राष्ट्रीय शिक्षा का स्तर बढाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
Downloads
References
1. जुलाई 2020 दृष्टि भारत में डिजिटल शिक्षा
2. पी.सक्सेना जुलाई 2020 नैतिक एवं डिजिटल शिक्षा द्वारा समता एवं विकास की ओर अग्रसेर राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020
Downloads
Published
Issue
Section
License
Copyright (c) 2025 International Journal for Research Publication and Seminar

This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial 4.0 International License.