‘‘ राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 ओर आनलाइन शिक्षा की भारत के परिप्रेक्ष्प में प्रासंकगिकता व आनलाइन शिक्षा के प्रति जागरूकता ‘‘

Authors

  • प्रहलाद सहाय मीना शोधार्थी Author
  • डाॅ देवेन्द्र कुमार लोढा शोध निर्देशक शोधार्थी, शिक्षा संकाय लार्ड विश्वविद्यालय अलवर-राजस्थान Author

DOI:

https://doi.org/10.36676/jrps.v16.i1.34

Keywords:

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020, आनलाइन शिक्षा

Abstract

प्राचीन काल में शिक्षा किताबो एवं ब्लेकर्बोड के माध्यम से  प्रदान की जाती थी जिसके माघ्यम से अध्यापक विद्यार्थियों को नोट्स लिखाकर शिक्षण प्रदान करते थे लेकिन वर्तमान समय में परम्परागत शिक्षण के साथ साथ आनलान माध्यम से शिक्षा प्रदान कर रहे है जिसेक लिए विभिन्न डिजिटल माध्यम से शिक्षण प्रकिया को पूर्ण किया जा रहा है। आडियो-विडियों शिक्षण व्यवस्था से विद्यार्थियों में संज्ञात्मक पक्ष को बल दिया जाता है जा बच्चों में रूचि पैदा करते हुए उत्साह व मनोरंजन के साथ शिक्षण पूर्ण करते है। आनलाइन शिक्षण के माध्यम से विद्यार्थी परम्परागत पद्वति की अपेक्षा तेज गति से सिखते है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में आनलाइन शिक्षा पर बहुत अधिक बल दिया गया जिसमें सबसे बडा पार्ट कोरोना जैसी वैष्विक बिमारी के समय शिक्षा व्यवस्था को सुचारू रूप  से संचालन में एक आनलाइन शिक्षा ही ऐसा पार्ट थी जो शिक्षा को अनवरत चलने मे सहयोग प्रदान कर राष्ट्रीय शिक्षा का स्तर बढाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

Downloads

Download data is not yet available.

References

1. जुलाई 2020 दृष्टि भारत में डिजिटल शिक्षा

2. पी.सक्सेना जुलाई 2020 नैतिक एवं डिजिटल शिक्षा द्वारा समता एवं विकास की ओर अग्रसेर राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020

Downloads

Published

02-03-2025

Issue

Section

Original Research Articles

How to Cite

‘‘ राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 ओर आनलाइन शिक्षा की भारत के परिप्रेक्ष्प में प्रासंकगिकता व आनलाइन शिक्षा के प्रति जागरूकता ‘‘. (2025). International Journal for Research Publication and Seminar, 16(1), 83-87. https://doi.org/10.36676/jrps.v16.i1.34